“उस्ताद “

 

Happy-Teachers-Day-Greeting-2013
लफ़्ज़ों में बयां ना हो सके वो
मर्तबा कुछ इस कदर बुलन्द हैं
इल्म से ज़िन्दगी संवारता जो
किरदार खुद उसका रोशन हैं
तालीम की मशाल थामे हुए
जहालत का अँधेरा मिटाता हैं
किताबों की दुनिया के साथ साथ
शागिर्द को खुद से रूबरू कराता हैं
मायूसी में इक उम्मीद जगाकर
निरंतर बढ़ना सिखलाता हैं
सबसे बेहतरीन शख़्सियत वो
अदब से जिन्हे पुकारा जाता हैं
गुरु, शिक्षक, उस्ताद, टीचर
ये अल्फ़ाज़ सभी कम लगते हैं
सारी इन्सानियत का रहबर वो
तहज़ीब खुद जिसका सरमाया हैं

© RockShayar

Leave a comment